इटावा पुलिस की शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, छापेमारी करते हुए जब्त की 25 लाख की अवैध शराब

डिजिटल डेस्क- इटावा में सक्रिय शराब माफियाओं पर पुलिस ने कहर बरपाते हुए अंकुश लगाने की कोशिश की है। इटावा पुलिस ने शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी, सर्विलांस और थाना बकेवर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 103 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, करीब 900 लीटर, बरामद हुई है। बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये आँकी जा रही है।

गुजरात से खरीदकर बिहार में बेचते थे तस्कर

एसएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया गिरफ्तार तस्करों से एक चोरी की महिन्द्रा बोलेरो मैक्सी ट्रक और फर्जी नम्बर प्लेट भी जब्त की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह राजस्थान से सस्ती शराब खरीदकर बिहार में ऊँचे दामों पर बेचता था । इन्होंने राजस्थान भरतपुर से शराब लोड की थी और बिहार सप्लाई करने जा रहे थे। 103 पेटी शराब बरामद हुई है, कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

दो तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

आरोपियों का नाम मानवेन्द्र उर्फ मन्नू और अंकित उर्फ नेता बताए गए हैं। वहीं, गिरोह के अन्य तीन सदस्य पंकज उर्फ वीरभान, नंदकिशोर उर्फ नंदू और नितिन तिवारी फरार हैं। पुलिस लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस की इस सराहनीय कार्य पर एसएसपी इटावा ने पूरी टीम को 25 हज़ार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।