KNEWS DESK – फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। 16 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसके लिए कोलकाता में एक इवेंट भी रखा गया था, लेकिन वहां हंगामे की वजह से ट्रेलर लॉन्च नहीं हो सका। इस बीच विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है। अब निर्देशक ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विवेक अग्निहोत्री का बयान
एक मीडिया बातचीत में विवेक से पूछा गया कि उनके खिलाफ दर्ज FIR और कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च रोकने वालों पर क्या वे कोई कार्रवाई करेंगे। इस पर उन्होंने कहा, “मैं एक फिल्ममेकर हूं। मेरा काम फिल्में बनाना है। हम अपना बचाव करेंगे। हम पहले ही अदालत का दरवाजा खटखटा चुके हैं और इसे कानूनी तौर पर लड़ेंगे।”
रिलीज डेट पर क्या होगा असर?
जब उनसे पूछा गया कि क्या विवादों की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है, तो विवेक अग्निहोत्री ने साफ कहा, “फिल्म की रिलीज डेट 5 सितंबर तय है। अगर हमें बंगाल में फिल्म रिलीज करने की इजाजत नहीं मिलती है, तो हम घर-घर जाकर लोगों को फिल्म दिखाएंगे।”
किसने दर्ज करवाई FIR?
‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी 1946 में बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है। ट्रेलर में उस दौर के अहम किरदार गोपाल मुखर्जी को दिखाया गया है। हालांकि, ट्रेलर में उन्हें ‘कसाई’ के तौर पर पेश किया गया है।
इसी को लेकर गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि उनके दादा कसाई नहीं थे, बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और कई बड़े नेताओं के साथ काम किया था। इस विवाद के चलते ही उनके परिवार ने विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है और साथ ही निर्देशक से सार्वजनिक माफी मांगने की भी मांग की है।