लकड़ी बीनने गया युवक बाढ़ के पानी में फंसा, पुलिस ने रेस्क्यू करके बचाई युवक की जान

डिजिटल डेस्क- जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब यमुना नदी में लकड़ियां पड़कने गया युवक यमुना के तेज बहाव में बह गया और एक टापू पर फंस गया। मौके पर पहुंची मिर्ज़ापुर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को सकुशल बचा लिया। जिससे मिर्ज़ापुर पुलिस और गोताखोरों की तारीफ हो रही है।

पैर फिसलने से नदी में बहा, कई किलोमीटर आगे टापू में चढ़ा

दरअसल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पहाड़ी और सहारनपुर के मैदानी इलाकों में हो रही बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान यमुना नदी में बहकर आने वाली लकड़ियों को पकड़ने के चक्कर में फतेहपुर टांडा गांव का रहने वाला नूर अली पैर फिसलने से नदी में बह गया और कई किलोमीटर आगे जाकर एक टापू पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर थाना मिर्ज़ापुर इंस्पेक्टर अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को जानकारी दी।

गोताखोरों ने ट्यूब की मदद से किया रेस्क्यू

स्थानीय गोताखोरों ने अपनी जान पर खेलकर ट्यूब की मदद यमुना नदी में टापू पर फंसे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया। मिर्ज़ापुर पुलिस और गोताखोरों के प्रयासों से व्यक्ति की जान बच गई।