प्रमोद दीक्षित- इटावा में अग्नि शमन विभाग ने मुख्यमंत्री की प्रमुख योजना अग्नि सचेतक का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया है। आज से प्रारंभ इस योजना में सात दिवसीय प्रशिक्षण में सभी ब्लाकों से 800 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। फायर ऑफिसर प्रेम शर्मा ने बताया कि सभी अग्नि सचेतक को भविष्य में अस्पताल, कोल्ड स्टोरेज, विद्यालयों, मार्केट मॉल सहित गैर सरकारी संस्थानों में अग्नि सुरक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षकों को सात दिन के प्रशिक्षण में अग्नि से सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर ट्रेनिंग दी जा रही है। इन अग्नि सचेतकों को अग्नि सुरक्षा-जीवन रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही इन्हें प्रमाणपत्र देकर क्षेत्रीय फायर स्टेशन में सूचीबद्ध किया जाएगा।
फायर ब्रिगेड को सूचना के साथ ही करेंगे आग बुझाने में मदद
फायर ऑफीसर प्रेम शर्मा ने आगे बताया कि अग्नि सचेतक अपने क्षेत्र में अग्निकांड होने पर दमकल विभाग को तत्काल सूचना देंगे। इसके साथ ही वे लोगों की मदद करेंगे और आग से बचने के उपाय बताएंगे।

अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी प्रेम शर्मा ने बताया कि शहर के सभी ब्लाक में अग्नि सचेतक बनाए जाने की तैयारी पूरी की जा रही है। आग लगने पर प्रथम दृष्टया क्या उपाय करें? कैसे आग में फंसे लोगों को बचाया जाए। अग्निशमन विभाग प्रदेश के हर ब्लाक में सौ युवाओं को अग्नि सचेतक बनाने जा रहा है।
अग्नि सचेतकों को किया जाएगा फायर स्टेशनों से सूचीबद्ध
लगातार बढ़ते अग्निकांडों के मद्देनजर अग्निशमन विभाग शहर के हर ब्लाक में सौ युवाओं को अग्नि सचेतक बनाया जा रहा है इन अग्नि सचेतकों को अग्नि सुरक्षा-जीवन रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही इन्हें प्रमाणपत्र देकर क्षेत्रीय फायर स्टेशन में सूचीबद्ध किया जाएगा। अग्नि सचेतक अपने क्षेत्र में अग्निकांड होने पर दमकल विभाग को तत्काल सूचना देंगे। इसके साथ ही वे लोगों की मदद करेंगे और आग से बचने के उपाय बताएंगे।