बागपतः दबंगों द्वारा खेले जा रहे सट्टे का विरोध करना पड़ा भारी, दबंगों ने लाठी-डंडे से पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा

डिजिटल डेस्क- बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र बड़का गांव में सट्टा और खाईबाड़ी का विरोध करना एक परिवार को इतना भारी पड़ा गया की दबंगों ने विरोध करने वाले परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दबंगों द्वारा की गई मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका बड़ोत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

पुलिस जुटी जांच में

दरअसल पुरा मामला बागपत के बड़ोत कोतवाली क्षेत्र बड़का गांव का है, जहां बड़का के रहने वाले एक परिवार को सट्टा और खाईबाड़ी का विरोध करना इतना भारी पड़ा की, दबंगों ने पीड़ित परिवार की पिटाई कर दी। हाथों में लाठी-डंडों को लेकर दबंगों ने पीड़ित परिवार की बरहेमी से पिटाई कर दी। पीड़ित आनंद के परिवार में महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। उधर पुलिस वीडियो के आधार पर, मामले की जांच में जुट गई है।