धर्म पूछकर युवक के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, 10 पर FIR दर्ज, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क- बिहार के गोपालगंज में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां कुछ युवक एक अन्य युवक से पहले उसका धर्म पूछते हैं। युवक के उत्तर देने के बाद वीडियो में दिख रहे युवक उस अन्य युवक के साथ जमकर मारपीट करते हैं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद बिहार में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने वीडियो में दिख रहे 10 युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है। बताया जा रहा है कि  वायरल वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं, क्योंकि इसे आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की एक गंभीर साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।

दरगाह ले जाकर पूछा धर्म फिर की पिटाई

नगर थानाक्षेत्र के पुरानी चौकी नोनिया टोली निवासी बिगु कुमार शाह ने आरोप लगाते हुए बताया कि 12 अगस्त को इरफान और उसके 8-10 साथियों ने उन्हें बाईपास सड़क से जबरन उठाया और फतहा दरगाह ले गए। वहां उनसे उनका धर्म पूछा गया और फिर बेरहमी से पिटाई की गई। इस दौरान हमलावरों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साधा निशाना

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं आज तक आज 18 तारीख है कितने लोगों का नाम गलत था, उसकी सूची आपने चुनाव आयोग को दी, कितने लोगों का नाम छूट गया उसकी सूची आपने दी, भ्रम फैलाने से कुछ नहीं होगा।’ गिरिराज सिंह ने कहा कि गोपालगंज की यात्रा पर जाएंगे दोनों युवराज। गोपालगंज में जो एक वीडियो वायरल हो रहा है कि हिंदू के लड़के को जिस ढंग से खास समुदाय के लोगों ने पीटने का काम किया है, क्या उन पीड़ित हिंदू युवकों के प्रति संवेदना जाहिर करेंगे या झूठ और भ्रम फैलाएंगे।