KNEWS DESK – भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है। जाकिर ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म किया और वो भी पूरी तरह हिंदी में। इस तरह वह पहले भारतीय कॉमेडियन बन गए जिन्होंने इस मंच पर हिंदी में परफॉर्म किया। यह भारतीय कॉमेडी वर्ल्ड के लिए एक ऐतिहासिक पल है।
हिंदी में शो कर जीता दिल
जाकिर खान ने शो के बाद अमेरिकी चैनल से बातचीत की। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। हिंदी में परफॉर्म करके न्यूयॉर्क के लोगों को हंसाना आसान नहीं था, लेकिन यह पल मेरी जर्नी को और खास बना गया।” सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस की कई क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैन्स बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।
टाइम्स स्क्वायर पर छाया पोस्टर
जाकिर के शो से पहले ही उनका पोस्टर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के विशाल बिलबोर्ड पर नजर आया। उन्होंने अपनी टीम के साथ वहां खड़े होकर तस्वीरें भी साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गईं।
https://www.youtube.com/watch?
इतना ही नहीं, जाकिर एक अमेरिकी मीडिया प्लेटफॉर्म पर मशहूर शेफ विकास खन्ना के साथ कुकिंग सेशन का हिस्सा भी बने। इस खास मौके पर जाकिर खान के साथ उनके दोस्त और मशहूर कॉमेडियन तन्मय भट्ट भी मौजूद रहे। दोनों की जुगलबंदी ने शो में चार चांद लगा दिए।
कौन हैं जाकिर खान?
अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग और सादगी के लिए जाने जाते हैं। खुद को और आम आदमी की सोच को ‘सख्त लौंडा’ के रूप में पेश कर लोकप्रियता हासिल की। प्राइम वीडियो पर कॉमिकस्तान से पहचान बनाई। वेब सीरीज़ चाचा विधायक हैं हमारे में लीड रोल निभा चुके हैं।