हरियाणाः मनीषा हत्याकांड में पुलिस की शिथिलता से फूटा लोगों का आक्रोश, हाथ में तख्तियां और मोमबत्तियां लेकर की दोषियों की फांसी की मांग

डिजिटल डेस्क- भिवानी जिले की शिक्षिका मनीषा हत्याकांड मामले ने अब महेंद्रगढ़ में भी जोर पकड़ लिया है। महेंद्रगढ़ शहर में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और रोष मार्च निकालकर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने तथा उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की। यह रोष मार्च हुड्डा पार्क से शुरू होकर राव तुलाराम चौक तक निकाला गया। इस दौरान लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर नारेबाजी की और कहा कि जब तक हत्यारों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी जाएगी, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

दोषियों के साथ-साथ अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक घटना हुई है। उन्होंने मांग की कि न केवल दोषियों को फांसी दी जाए बल्कि उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो जिन्होंने मामले में लापरवाही बरती है। लोगों का कहना था कि हरियाणा सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन मनीषा जैसी घटनाएं इन दावों की पोल खोल देती हैं। प्रदर्शनकारियों ने यूपी मॉडल की तर्ज पर कड़ी कार्रवाई करने और दोषियों को सरेआम सजा देने की मांग की।

13 अगस्त को शव हुआ था बरामद

गौरतलब है कि मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थी और 13 अगस्त को उसका शव बरामद हुआ। 17 अगस्त तक भी आरोपियों की गिरफ्तारीनहीं हो सकी, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा नहीं दी गई तो यह आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब सिर्फ अधिकारियों का निलंबन काफी नहीं है, बल्कि हत्यारों को कड़ी सजा दिलाना ही असली न्याय होगा।