किचन टॉवल पर हैं जिद्दी दाग? तो इन आसान उपायों से बनाएं नया जैसा

KNEWS DESK- रसोई में इस्तेमाल होने वाला किचन टॉवल रोज़मर्रा की ज़रूरत है। चाहे हाथ पोंछने हों, बर्तन सुखाने हों या गैस साफ करनी हो, यह हमेशा काम आता है। लेकिन समय के साथ इन टॉवल पर तेल, मसाले और हल्दी जैसे दाग लग जाते हैं, जिन्हें हटाना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में कई लोग इन्हें फेंकना ही बेहतर समझते हैं। अगर आप भी ऐसा करने वाली हैं, तो रुक जाइए। एक आसान घरेलू नुस्खा अपनाकर आप अपने पुराने टॉवल को फिर से नया जैसा बना सकती हैं।

बेकिंग सोडा में टॉवल को उबालें

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी लें और उसमें 2–3 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब गंदे किचन टॉवल को इसमें डालकर 10–15 मिनट तक उबालें।

  • यह तरीका टॉवल के दागों को ढीला करता है।
  • चिकनाई और गंध दोनों को दूर करता है।
  • कपड़े से आने वाली बदबू भी खत्म हो जाती है।

धूप में सुखाना है ज़रूरी

उबालने के बाद टॉवल को ठंडे पानी से धो लें और अच्छी तरह निचोड़कर धूप में सुखाएं।

  • धूप बैक्टीरिया को खत्म करती है।
  • टॉवल में ताजगी और सफाई बनी रहती है।

नींबू और नमक से करें आख़िरी सफाई

अगर कुछ दाग फिर भी बचे हों, तो टॉवल पर नींबू का रस और नमक रगड़ें। कुछ देर छोड़ देने के बाद धो लें।

  • हल्दी और मसाले के दाग आसानी से निकल जाते हैं।
  • टॉवल में ताजगी और चमक वापस आ जाती है।

नियमित रूप से अपनाएं ये तरीका

अगर आप हफ्ते में एक बार यह उपाय अपनाएंगी, तो आपके किचन टॉवल हमेशा साफ, ताज़ा और नए जैसे बने रहेंगे।