JioHotstar पर धूम मचा रही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दो और दो प्यार’, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और कॉमेडी से है भरपूर

KNEWS DESK – बॉलीवुड हमेशा से रिश्तों की जटिलताओं को पर्दे पर उतारता रहा है। लेकिन इस बार एक अनोखी लव स्टोरी के साथ पति-पत्नी के झगड़ों, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और कॉमेडी का मिक्स देखने को मिलेगा। जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म ‘दो और दो प्यार’ दर्शकों को एक हटके अनुभव देने के लिए तैयार है।

कहानी में ट्विस्ट और टर्न

फिल्म की शुरुआत होती है मुंबई के एक साधारण कपल से, जिसे विद्या बालन और प्रतीक गांधी ने निभाया है। दोनों घरवालों के खिलाफ जाकर भागकर शादी करते हैं। शुरुआत में उनकी शादीशुदा जिंदगी प्यार से भरी रहती है, लेकिन समय बीतने के साथ रिश्ते की मिठास खत्म होने लगती है। धीरे-धीरे इनके बीच दूरी बढ़ जाती है और दोनों एक-दूसरे से अलग रास्ते तलाशने लगते हैं।

फिल्म का बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब पति-पत्नी अपने-अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स में उलझ जाते हैं। इस दौरान कहानी कॉमेडी और ड्रामा का ऐसा तड़का लगाती है, जिसे देखकर दर्शक भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।

डबल रोमांस का मजा

फिल्म का टाइटल ‘दो और दो प्यार’ इस बात को साफ करता है कि इसमें रोमांस भी डबल है और ड्रामा भी। विद्या और प्रतीक की जोड़ी जहां अपने रिश्ते को बचाने और समझने की कोशिश करती है, वहीं इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति भी कहानी में अपनी अहम भूमिकाओं से नया रंग भरते हैं।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर नया नजरिया

जहां आमतौर पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को फिल्मों में इमोशनल या ट्रैजिक अंदाज में दिखाया जाता है, वहीं इस फिल्म में इसे कॉमेडी और हल्के-फुल्के अंदाज के साथ पेश किया गया है। यही कारण है कि फिल्म दर्शकों के लिए बेहद रिलेटेबल और एंटरटेनिंग बन जाती है।