नेहरू प्लेस में बनेगा दिल्ली का सबसे बड़ा फाइव स्टार होटल, DDA को 55 साल में मिलेगा 10,000 करोड़ का राजस्व

KNEWS DESK- दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राजधानी दिल्ली के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र नेहरू प्लेस में दो एकड़ जमीन पर फाइव स्टार होटल बनाने के लिए फ्लूर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दे दिया है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली का सबसे बड़ा 500 कमरों वाला होटल होगा और इससे आगामी 55 वर्षों में DDA को लगभग 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है।

यह प्रोजेक्ट उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की निगरानी में लागू की गई DDA की नई लाइसेंस संपत्ति योजना का हिस्सा है। योजना का उद्देश्य पुरानी फ्रीहोल्ड और स्थायी लीज नीति को हटाकर कीमती शहरी भूमि का बेहतर व्यावसायिक उपयोग करना है। इस नीति के तहत होटल, वेयरहाउस, हेल्थकेयर और रिटेल जैसे प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।

फ्लूर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड, जो लेमन ट्री होटल्स की सहायक कंपनी है, ने इस साल 13 अगस्त को हुई ई-नीलामी में 27.19 करोड़ रुपये सालाना लाइसेंस फीस की बोली लगाकर यह प्रोजेक्ट हासिल किया। यह न्यूनतम निर्धारित फीस 18 करोड़ से 50% अधिक है। लाइसेंस फीस में हर साल वृद्धि होगी, जिससे कुल मिलाकर 55 वर्षों में DDA को लगभग ₹10,000 करोड़ की आमदनी होगी।

नई परियोजना का नाम “औरिका-नेहरू प्लेस” रखा गया है, जो स्टाइल, आराम और विश्वस्तरीय सेवा का प्रतीक होगा। होटल में शानदार कमरे, बेहतरीन डाइनिंग विकल्प, विशाल बैंक्वेट हॉल और अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जो व्यवसायिक और पर्यटक यात्रियों को आकर्षित करेंगी।

पतंजलि केसवानी, चेयरमैन, लेमन ट्री होटल्स ने कहा “दिल्ली हमारे लिए हमेशा विशेष रही है। औरिका-नेहरू प्लेस हमारे ब्रांड का एक प्रतिष्ठित उदाहरण होगा। यह प्रोजेक्ट न केवल डीडीए के लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत बनेगा, बल्कि इससे हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

यह प्रोजेक्ट न केवल दिल्ली के होटल उद्योग को नया मुकाम देगा, बल्कि शहरी विकास की दिशा में DDA के दृष्टिकोण को भी साकार करेगा। औरिका-नेहरू प्लेस भविष्य में दिल्ली की पहचान बनने की ओर अग्रसर है।