सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की बदल सकती है रिलीज डेट! एक्टर ने किया खुलासा

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार निभाने की खबर से फैंस को एक्साइटेड कर दिया। वहीं, 15 अगस्त को उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला पोस्टर रिलीज कर बड़ा ऐलान किया। पोस्टर के साथ यह भी बताया गया कि फिल्म की रिलीज डेट 22 जनवरी 2026 तय की गई है। लेकिन अब खुद सनी देओल ने इस रिलीज डेट पर बड़ा बयान दे दिया है।

“रिलीज डेट्स बदल सकती हैं” – सनी देओल

हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने साफ कहा कि फिल्मों की रिलीज डेट पहले से प्लान जरूर कर दी जाती है, लेकिन कई बार हालात बदल जाते हैं। उन्होंने कहा, “ऐसी उम्मीद है कि फिल्म अगले साल की शुरुआत में ही रिलीज होगी। मेकर्स की निगाहें जनवरी पर हैं। लेकिन डेट्स निकाल दी जाती हैं, उसके बाद कुछ भी हो सकता है। कभी बीमारी, कभी स्पेशल इफेक्ट्स की वजह से प्रोजेक्ट लेट हो जाता है।” इस बयान से फैंस के बीच सवाल उठ गए हैं कि क्या ‘बॉर्डर 2’ रिपब्लिक डे की तारीख से आगे बढ़ सकती है?

कैमियो और रोल बढ़ाए जाने की अफवाहों पर सफाई

सनी देओल से जब फिल्म में कैमियो और उनके रोल को लेकर चल रही अफवाहों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि ये सब गलत खबरें हैं। “मुझे ‘बॉर्डर 2’ में कैमियो के लिए कभी अप्रोच ही नहीं किया गया। और ‘गदर 2’ की सफलता के बाद मेरा रोल बढ़ाया गया है, ये भी पूरी तरह झूठ है।”

पूरी नई स्टारकास्ट के साथ वापसी

‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ इस बार पूरी नई स्टारकास्ट नजर आएगी। फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम किरदार निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अब अपने अगले प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं।

सनी देओल ने पिछले साल ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ से भी दर्शकों की उम्मीदें बेहद ऊंची हैं। 15 अगस्त को रिलीज हुए फिल्म के पोस्टर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अब दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।