अलीगढ़ मुस्लिम विवि फीस विवाद में उतरे सांसद रामजीलाल सुमन, सपा के समर्थन की कही बात

डिजिटल डेस्क- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में फीस वृद्धि के विरोध में चल रहे छात्रों के आंदोलन को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन एएमयू पहुंचे। छात्र पिछले 15 दिनों से कैंपस में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं तीन दिन से दो छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं। आंदोलनरत छात्रों ने सांसद से मुलाकात के लिए स्पष्ट किया था कि किसी भी राजनीतिक दल का नेता धरना स्थल पर न आए, जिसके बाद बाबे सैयद गेट पर छात्रों का डेलिगेशन सांसद से मिला।

छात्रों पर पुलिस कार्रवाई का करते हैं विरोध- रामजीलाल सुमन

रामजीलाल सुमन ने छात्रों की समस्याएं सुनीं और कहा कि फीस वृद्धि को लेकर छात्रों पर किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई का वो विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मांगों को नहीं मानता है तो समाजवादी पार्टी इस आंदोलन का समर्थन करेगी। पत्रकारों द्वारा सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल से जुड़े सवाल पर सांसद ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

पीएम मोदी और आरएसएस पर बोला हमला

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर भी हमला बोला। सांसद ने कहा कि आरएसएस की उत्पत्ति ही फिर्कापरस्ती से जुड़ी है और प्रधानमंत्री मोदी उसी विचारधारा से निकले हैं। फिलहाल बाबे सैयद गेट पर छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है और भूख हड़ताल पर बैठे दोनों छात्रों की हालत पर डॉक्टर लगातार नजर रख रहे हैं।