शिव शंकर सविता- चुनाव आयोग के द्वारा वोट चोरी और चुनाव में निष्पक्षताविहीन रवैया अपनाने का आरोप लगाने वाले कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कल यानी 17 अगस्त से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरूआत होने जा रही है। कल से शुरू होने वाली इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होगा। कल से होने वाली इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे। आइये जानते हैं कब-कब ठहराव होगा इस रैला का……

17 अगस्त- यात्रा का आगाज बिहार इंडस्ट्रियल एरिया (BIDA ग्राउंड) से दोपहर 12 से 2 बजे के बीच होगा। इसके बाद शाम 4:30 बजे डेहरी के अंबेडकर चौक (काराकट, रोहतास) से यात्रा शुरू होगी। दिन का समापन औरंगाबाद के रमेश चौक पर एक पब्लिक मीटिंग के साथ होगा। रात का पड़ाव औरंगाबाद में होगा।
18 अगस्त: सुबह 8 बजे औरंगाबाद के कुटुंबा से यात्रा शुरू होगी और दोपहर 11 बजे तक शिवगंज पहुंचेगी। शाम 4 बजे गुरारू से यात्रा फिर शुरू होगी और गया में खत्म होगी। रात का पड़ाव गया में होगा।
19 अगस्त: यात्रा नवादा के वजीरगंज इलाके से शुरू होगी और शाम को नालंदा पहुंचेगी। रात का पड़ाव नालंदा में होगा।
21 अगस्त: नालंदा के शेखपुरा से यात्रा शुरू होगी और शाम को लखीसराय होते हुए मुंगेर पहुंचेगी।
22 अगस्त: मुंगेर से शुरू होकर यात्रा सुल्तानगंज पहुंचेगी और शाम को भागलपुर में खत्म होगी।
23 अगस्त: कटिहार में सुबह यात्रा शुरू होगी और उसी दिन कटिहार में समाप्त होगी।
24 अगस्त: कटिहार से शुरू होकर यात्रा पूर्णिया पहुंचेगी और नरपतगंज (अररिया) में खत्म होगी।
26 अगस्त: सुपौल से शुरू होकर यात्रा मधुबनी में खत्म होगी।
27 अगस्त: दरभंगा से शुरू होकर मुजफ्फरपुर होते हुए यात्रा सीतामढ़ी पहुंचेगी और वहां खत्म होगी।
28 अगस्त: सीतामढ़ी से शुरू होकर यात्रा मोतिहारी में समाप्त होगी।
29 अगस्त: बेतिया (पश्चिम चंपारण) से शुरू होकर गोपालगंज होते हुए यात्रा सिवान में खत्म होगी।
30 अगस्त: छपरा से शुरू होकर यात्रा आरा में खत्म होगी, जहां एक बड़ी रैली का आयोजन होगा।
1 सितंबर: पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की एक बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।
नोट- 20, 25 और 31 अगस्त को रैली नहीं होगी।