डिजिटल डेस्क- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में बड़ा हादसा हो गया। निजामुद्दीन में ही मौजूद हुमायूं की कब्र की दरगाह में आज अचानक दीवार ढह गई। दीवार ढहने से चपेट में कई लोग आ गए, जिनमें से 5 की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए प्रशासन लगातार रेस्क्यू कर रहा है। दीवार गिरने के बाद मौके पर चीख-पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम दबे लोगों को मलबे से निकालने का प्रयास कर रही है। हालांकि अभी सफलता नहीं मिल पाई है।
बारिश की वजह से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि कल से लगातार बारिश हो रही थी और छत काफी पुरानी थी। एक चश्मदीद ने बताया कि मैंने सोचा कि पेड़ गिरा है, लेकिन देखा कि छत गिरी है। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “ये छत बहुत पुरानी है, ASI वाले रिपेयर नहीं करने देते। बारिश की वजह से कमजोर होकर गिर गई। यहां दो मजार हैं, ये जगह जायरीन के बैठने के लिए बने कमरों का हिस्सा है।
11 लोगों का किया जा चुका रेस्क्यू
एनडीआरएफ की एक टीम भी यहां पहुंच गई और एनडीआरएफ के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद हैं। घटनास्थल से अब तक 11 लोगों को बचाया जा चुका है। लोगों की जान बचाने के लिए तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।