KNEWS DESK – बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर फैंस के लिए एक खास तोहफा पेश किया। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मशहूर देशभक्ति गीत ‘सारे जहां से अच्छा’ गाते नजर आ रहे हैं। ब्लैक शर्ट में सजे सलमान के चेहरे पर मुस्कान और वीडियो के अंत में हाथ जोड़कर किया गया नमस्ते उनके देशभक्ति के भाव को और भी खास बना देता है।
वीडियो पोस्ट करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा – “स्वतंत्रता दिवस की बधाई..” यह वीडियो अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर छा गया और सिर्फ एक घंटे में इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए। फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसा रहे हैं और सलमान के इस देशभक्ति भरे अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट
सलमान खान जल्द ही रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में नजर आएंगे, जहां इस बार उनका ‘लीडर’ लुक देखने को मिलेगा। शो के प्रोमो पहले ही इंस्टाग्राम पर धूम मचा चुके हैं और अगस्त के आखिरी हफ्ते से शो के शुरू होने की चर्चा है। इसके अलावा, सलमान फिल्म बैटल ऑफ गलवान में भी नजर आएंगे, जो गलवान घाटी में हुए युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में वह एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाएंगे, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।