शाहजहांपुरः वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने ध्वजारोहण कर ली सलामी, लगे वंदे मातरम् के उद्घोष

डिजिटल डेस्क- प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में कई स्थलों पर ध्वजारोहण कर जनपदवासियों को संदेश दिया कि आजादी बड़ी मुश्किल से मिली है, इसलिए इसे बनाए रखने के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने सर्वप्रथम कैंट स्थित शहीद संग्रहालय एवं म्यूजियम में ध्वजारोहण किया और शहीदों के बलिदान को नमन किया।

शहीदों की शहादत पर है गर्व, इसे हमेशा याद रखें सभी

इसके बाद पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर उन्होंने परेड की सलामी ली और पुलिस बल के अनुशासन तथा समर्पण की सराहना की। तत्पश्चात रेती मार्ग स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण करते हुए श्री खन्ना ने कहा कि हमें शहीदों की शहादत पर गर्व है और इसे हमेशा याद रखना चाहिए। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का माहौल रहा और “जय हिंद” तथा “वंदे मातरम्” के जयघोष गूंजते रहे।