सीओ पर अभ्रदता का आरोप लगा भाकियू कार्यकर्ता धरने पर बैठे

डिजिटल डेस्क- सहारनपुर जिले के सीओ बेहट पदाधिकारी के साथ अभद्रता किए जाने से गुस्साए भारतीय किसान यूनियन क्रांति के कार्यकर्ताओं ने सीओ बेहट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। नाराज कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी कार्यक्रम में शामिल होने बेहट क्षेत्र में आ रहे थे। कलसिया बस स्टैंड के पास यूनियन के प्रदेश सचिव सचिन उनका इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान सीओ बेहट वहां पहुंचे और पदाधिकारी के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की।

समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, जिद्द पर अड़े

जिसके बाद मौके पर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी साथियों सहित पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इसके बाद यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी धरना स्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे कोतवाली बेहट प्रभारी निरीक्षक सतपाल भाटी ने किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता सीओ को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। अभी तक किसानों का धरना जारी है।