KNEWS DESK – भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मशहूर संगीतकार और गायक अनु मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूबसूरत और बेहतर भारत के विजन में हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और भारत के राष्ट्रीय ध्वज को गौरव, एकता और बलिदान का प्रतीक बताया।
तिरंगा सिर्फ झंडा नहीं, भावना है
अनु मलिक ने कहा, “तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं है, यह गौरव, बलिदान और एकता का प्रतीक है। जैसा कि महान लोकमान्य तिलक जी ने कहा था, ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।’” उन्होंने इस खास मौके पर देश के प्रति गर्व और कृतज्ञता व्यक्त की।
‘जोश’ फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “इस पावन दिन आइए हम एक और सुंदर और बेहतर भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं। मोदी जी हमेशा कहते हैं— घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा। मैं अपने प्यारे देश भारत को सलाम करता हूं।”
संगीत के जरिए देशप्रेम का इज़हार
अनु मलिक ने अपने करियर में कई देशभक्ति गीत गाए और कंपोज किए हैं। उन्होंने कहा, “जब आप किसी से प्यार करते हैं तो वह आपके व्यक्तित्व में झलकता है। मैंने अपने देश से प्यार किया है और अपने संगीत के ज़रिए भी उसी तरह अपने देश से प्यार का इज़हार करता हूं। मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं।”
गौरतलब है कि अनु मलिक हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय संगीतकारों में से एक हैं। उन्होंने ‘फ़िज़ा’, ‘जोश’, ‘रिफ्यूजी’, ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी कई हिट फिल्मों को अपने संगीत से यादगार बनाया है।