स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट का ऐलान, जानें कब देगी दस्तक

KNEWS DESK – भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा दिया है। इंस्टाग्राम पर पहला पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। मेकर्स ने बताया कि यह बहुप्रतीक्षित फिल्म अगले साल 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर के साथ लिखा गया— “हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे… फिर एक बार!” और फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।

स्टारकास्ट और डायरेक्शन

फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके साथ मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी अहम किरदार निभाएंगी। ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/iamsunnydeol/

जब डायरेक्टर अनुराग सिंह से पूछा गया कि फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान 15 अगस्त को ही क्यों किया गया, तो उन्होंने कहा— “देशभक्ति की भावना पर आधारित इस फिल्म का ऐलान स्वतंत्रता दिवस पर करना प्रतीकात्मक है। 15 अगस्त हमें आज़ादी के लिए हमारे सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदानों की याद दिलाता है और हमारी फिल्म भी यही करती है। इस कहानी के माध्यम से उनकी अमर भावना का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है।”

निर्माताओं की प्रतिक्रिया

फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा— “‘बॉर्डर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए एक भावना है। ‘बॉर्डर 2’ के जरिए हम उस विरासत को आगे बढ़ाना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना चाहते हैं।” निर्माता निधि दत्ता ने जोड़ा— “पहली ‘बॉर्डर’ हमारे सशस्त्र बलों को एक हार्दिक सलामी थी। इस बार भी हम उसी जुनून के साथ, नई कहानी और वही गर्व व आंसू जगाने के वादे के साथ लौट रहे हैं।”