79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर सर्किट हाउस पर किया ध्वजारोहण

KNEWS DESK- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जोधपुर के सर्किट हाउस परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस गरिमामय अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान की धुन पर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर आरएसी की प्रथम बटालियन, जोधपुर की एक टुकड़ी ने कंपनी कमांडर नितेश कंवर के नेतृत्व में परेड कर मुख्यमंत्री को औपचारिक सलामी दी, जिससे माहौल गर्व और राष्ट्रभक्ति से भर उठा।

इस समारोह में जोधपुर के विधायक देवेन्द्र जोशी और अतुल भंसाली विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल सहित प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए कहा, “यह पर्व हमें अपने संविधान, संस्कृति और कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देता है। एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राजस्थान के निर्माण में सभी नागरिकों की भागीदारी अनिवार्य है।”

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करें और देश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में योगदान दें।