KNEWS DESK – मशहूर बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए। सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों से जुड़े ताज़ा फैसले पर उन्होंने खुलकर समर्थन जताया, लेकिन अपनी बात रखते हुए एक बड़ी गलती कर बैठे। सिंगर ने बिना पुष्टि किए एक्टर की पहचान को लेकर गलत आरोप लगा दिया, जिसके बाद उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।
कुत्ते के काटने की घटना साझा की
राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने हाथ पर कुत्ते के काटने का पुराना निशान दिखाया। उन्होंने बताया कि साल 2021 में एक आवारा कुत्ते ने उन्हें काटा था। यह कुत्ता एक्टर का था, जो सड़क पर घूमता था लेकिन पाला हुआ था। सिंगर के मुताबिक, बच्चों से उन्हें पता चला कि यह कुत्ता बिल्डिंग में कई लोगों को काट चुका है। इस घटना का जिक्र करते हुए राहुल ने कह दिया कि कुत्ते का मालिक ‘क्राइम पेट्रोल’ का होस्ट है।
गलत आरोप पर मांगी माफी
कुछ देर बाद राहुल वैद्य को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत एक और पोस्ट डालकर माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “माफ करना, मेरी गलती है। वह एक्टर क्राइम पेट्रोल का होस्ट नहीं है, बल्कि किसी और क्राइम बेस्ड शो का होस्ट है।” राहुल ने साफ किया कि उनका मकसद किसी पर झूठा आरोप लगाना नहीं था, बल्कि मुद्दे पर बात करना था।

राहुल वैद्य ने पोस्ट में आगे लिखा कि मामला किसी एक्टर का नहीं, बल्कि इस बात का है कि लोग माननीय कोर्ट के फैसले के खिलाफ जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “जज जोकर नहीं होते, वो किसी कारण से उस कुर्सी पर बैठे हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है जिसे ठीक करने की जरूरत है।”
लोगों से किया सीधा सवाल
सिंगर ने अपने फॉलोअर्स से भी एक अहम सवाल पूछा – “अगर आपके पेरेंट्स या बच्चों को कोई आवारा कुत्ता काटता, तो क्या आपकी राय तब भी यही होती?” उनके इस सवाल ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ फैसले के खिलाफ अपनी राय दे रहे हैं।