डिजिटल डेस्क- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जिला सहकारी बैंक में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का रोहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा के प्रतिनिधियों के साथ-साथ बैंक कर्मियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने विधायक पूजा पाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। पूजा पाल समाजवादी पार्टी से विधायक थी, उनको पार्टी में अनुशासन से रहना चाहिए था, अब देखना भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ जो हुआ था। एमपी हारे, विधायकी हारे, अब पूजा पाल कभी विधायक नहीं हो पाएंगी।
अनाप-शनाप बोलते हैं योगी- शिवपाल सिंह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कूप मंडूक और PDA के मतलब परिवार डेवलेपमेंट ऑथोरिटी के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री अनाप शनाप बोलते हैं, बहुत झूठ बोलते हैं, भाजपा ने आठ सालों में एक भी वादा पूरा नहीं किया है। आज किसानों, बिजली की समस्या है, पूरा प्रदेश नौकरशाही के भरोसे छोड़ दिया है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सहित चारों ओर समस्याएं हैं।
रटे-रटाए भाषण बोलते हैं योगी- शिवपाल सिंह
बदहाल सड़क व्यवस्था पर बोलते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने का वादा अधूरा रह गया और दो दिन की बारिश में सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए। सोचिए अगर लखनऊ की यह हालत है, तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा? उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इसके अलावा, उन्होंने विधानसभा सत्र न चलाने के मुद्दे को भी उठाया, यह कहते हुए कि साल में 45 बैठकें होनी चाहिए, लेकिन अभी चार दिन के सत्र में भी पुराने रटे-रटाए भाषण दोहराए गए।