शफक नाज ‘बिग बॉस 19’ में लेंगी एंट्री, बड़ी बहन भी शो में कर चुकीं रोमांस

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस सीजन 19’ को लेकर रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं और अब शो की कन्फर्म कंटेस्टेंट लिस्ट में एक और पॉपुलर नाम जुड़ गया है। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस शफक नाज इस बार सलमान खान के शो में नजर आ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शफक को न सिर्फ शो का ऑफर मिला है बल्कि उन्हें कन्फर्म कंटेस्टेंट भी बताया जा रहा है।

शफक नाज का टीवी करियर काफी लंबा और सफल रहा है। उन्होंने ‘सपना बाबुल का… बिदाई’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘फियर फाइल्स’, ‘अदालत’, ‘सावधान इंडिया’, ‘महाभारत’, ‘चिड़िया घर’, ‘लाल इश्क’, ‘गुम है किसी के प्यार में’ और ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ जैसे कई हिट शोज में काम किया है। इसके अलावा वे फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिव हैं।

https://www.instagram.com/p/DNTKT-GyKaE/

हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रही है। शफक कई साल पहले अपने भाई, बहन और मां से अलग हो गई थीं और रिश्ते तोड़ चुकी थीं। लेकिन जब उनके भाई और एक्टर शीजान खान को एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या मामले में जेल हुई थी, तब वे भाई के समर्थन में सामने आईं और इस दौरान खूब चर्चा में रहीं। बेल मिलने के बाद कुछ समय तक उनके परिवार से रिश्ते बेहतर रहे, लेकिन बाद में फिर दूरी बढ़ गई।

दिलचस्प बात यह है कि शफक की बड़ी बहन फलक नाज भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकी हैं। फलक ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में नजर आई थीं, जहां उनकी मुलाकात एक्टर अविनाश सचदेव से हुई थी और शो में ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। हालांकि, शो के बाद उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया।