राहुल गांधी का पुणे कोर्ट में बड़ा खुलासा, अपनी जान का बताया खतरा

डिजिटल डेस्क- बुधवार को पुणे की एक अदालत विनायक सावरकर पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने राहुल गांधी की तरफ से कहा कि शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर को देखते हुए उन्हें जान का खतरा है। राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने कोर्ट में कहा कि बीजेपी नेता बिट्टू ने उन्हें आतंकवादी तो दूसरे भाजपा नेता तरविंदर मारवाह ने खुले तौर पर धमकी दे दी कि अगर राहुल गांधी ठीक से व्यवहार नहीं करेंगे तो उनका हाल उनकी दादी जैसा हो सकता है।

राहुल को मिली दो धमकी

जानकारी के अनुसार पहली धमकी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान से जुड़ी है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकवादी कहा था। वहीं दूसरी धमकी बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के बयान से जुड़ी है। वकीलों ने दलील दी कि कुछ सांसद पहले ही राहुल गांधी को धमकी दे चुके हैं और मौजूदा दिल्ली की स्थिति को देखते हुए खतरा और बढ़ गया है। उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि इन परिस्थितियों में मामले की सुनवाई के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और निष्पक्ष माहौल बनाया जाए।

इतिहास दोहराने की अनुमति न दें

राहुल गांधी की तरफ से दी गई अर्जी में यह भी कहा गया कि महात्मा गांधी की हत्या कोई आवेगपूर्ण कृत्य नहीं था, बल्कि यह एक सोची-समझी साजिश का परिणाम था, जो एक खास विचारधारा में निहित थी और निहत्थे व्यक्ति के खिलाफ योजनाबद्ध हिंसा के रूप में परिणत हुई। ऐसी वंशावली से जुड़े गंभीर इतिहास को देखते हुए बचाव पक्ष को वास्तविक और तर्कसंगत आशंका है कि इतिहास को खुद को दोहराने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।