डिजिटल डेस्क- बीते दिनों कानपुर के योगेन्द्र विहार के एक घर में रहने वाली किन्नर काजल और उसके 12 वर्षीय भाई की हत्या में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। किन्नर और उसकी भाई की हत्या के बाद शक के घेरे में रहे मुख्य अभियुक्त ने मध्य प्रदेश के सतना में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मुख्य अभियुक्त के शव के पास मिले सुसाइड नोट में उसने दोनों हत्याओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि रुपयों की मांग और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक युवक बर्रा विश्व बैंक के ए ब्लाक का रहने वाला था। वहीं मुख्य अभियुक्त की फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना पर हनुमंत विहार थाना पुलिस की एक टीम सतना के लिए रवाना हो गई है।
पहले होटल से किया चेकआउट, फिर उसी होटल में दोबार किया चेकइन
सतना के कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाश शनिवार को होटल सिद्धांत के कमरा नंबर 27 में ठहरा था। रविवार की शाम को चेकआउट कर रेलवे स्टेशन गया, लेकिन ट्रेन छूटने पर वापस लौटकर उसी कमरे को दोबारा बुक कर रुक गया। सोमवार को होटल के सफाई कर्मी ने कमरे में कोई हलचल न होने पर होटल प्रबंधन को सूचना दी। दरवाजे पर दस्तक देने पर कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को बुलाया। जब कमरे की डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया तो आकाश का शव पंखे से पर्दे के सहारे फंदे पर लटका था।
क्या लिखा सुसाइड नोट में
होटल सिद्धांत में एक युवक के आत्महत्या की सूचना पर पहुंची सतना पुलिस ने जब मृतक युवक के कमरे की तलाशी ली तो मृतक की पहचान कानपुर निवासी 30 वर्षीय आकाश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पुलिस को उसके पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं कानपुर में दो लोगों की हत्या करके आया हूं। दोनों भाई-बहन मुझे प्रताड़ित कर ब्लैकमेल कर रहे थे। काजल मुझसे रुपयों की मांग करती थी। प्लाट खरीदने के लिए भी वह रुपये मांग रही थी। वह अब तक एक लाख रुपये उसे दे चुका था। न देने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही थी। इससे तंग आकर ही मैंने पहले काजल फिर देव की हत्या की। मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। मैं अपनी इच्छा से मर रहा हूं।