डिजिटल डेस्क- बिहार के पटना के पालीगंज में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां रक्षाबंधन में मां संग ननिहाल पहुंचे तीन बच्चों ने जहरीला दूध पी लिया, जिसके बाद तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम भेजकर जांच कर रही है। मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत खीरी मोर थाना क्षेत्र के खीरी मोर गांव का है। यहां अपने ननिहाल आए तीन बच्चों की दूध पीने के कारण मौत हो गई। तीनों बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
बच्चों का पिता गुजरात में करता है प्राइवेट नौकरी
जहरीला दूध पीने से मृत बच्चों की पहचान 5 वर्षीय विकास कुमार, 3 वर्षीय मोहित कुमार, 6 वर्षीय निधि कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बच्चों के पिता मोहन ठाकुर गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं और घटना का पता चलने के बाद मोहन ठाकुर गुजरात से अरवल रवाना हो गए हैं,

वहीं घटना के बाद मां मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों के नाना कमलेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार शाम की है। घर में लिट्टी चोखा बना था। पूरे परिवार ने लिट्टी चोखा खाया और उसके बाद तीनों बच्चों को दूध पीने के लिए दिया गया। सभी बच्चे दूध पीकर सो गए। 11 बजे रात में मेरी बेटी ने कहा कि पापा तीनों बच्चों के पेट में दर्द हो रहा है।
प्रारंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग के चलते मौत की आशंका
परासी थाना अध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि घटना पालीगंज थाना क्षेत्र की है और प्रारंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग की आशंका है। घटना के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के लोग भी काफी सदमे में हैं।