KNEWS DESK- टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘वनएक्सबेट’ के प्रमोशन से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। रैना को बुधवार को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
ईडी की यह कार्रवाई भारत में चल रहे उन अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ है, जो खुद को “कौशल-आधारित गेमिंग” के रूप में प्रचारित करते हैं, लेकिन जांच में इनके संचालन में ऐसे एल्गोरिद्म पाए गए हैं जो इन्हें “गैंबलिंग ऑपरेशन” की श्रेणी में लाते हैं।
‘वनएक्सबेट’ नामक इस प्लेटफॉर्म ने सुरेश रैना को “रेस्पॉन्सिबल गेमिंग एंबेसडर” के तौर पर प्रचारित किया था। ईडी की जांच का फोकस यह जानने पर है कि रैना को इस प्रमोशनल एक्टिविटी के बदले कितनी रकम दी गई, और क्या उन्हें प्लेटफॉर्म की प्रकृति की जानकारी थी।
यह मामला केवल सुरेश रैना तक सीमित नहीं है। इससे पहले भी राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 25 से अधिक प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों के नाम इस प्रकार के ऐप्स के प्रचार में सामने आ चुके हैं। तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर ईडी इन मामलों की व्यापक जांच कर रही है।
राणा दग्गुबाती को पहले समन जारी किया गया था, जिसके बाद वह हैदराबाद स्थित ईडी दफ्तर में पेश हुए। उनसे पूछा गया कि उन्हें प्रमोशन के लिए भुगतान किया गया या नहीं और अगर किया गया तो उस राशि का उपयोग कहां और कैसे हुआ।
सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने 226 वनडे मैचों में 5,615 रन बनाए, 78 T20I में 1,605 रन और 18 टेस्ट में 768 रन बनाए हैं। रैना भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए हैं। उन्हें शानदार फील्डर और मिडिल ऑर्डर के मजबूत स्तंभ के रूप में जाना जाता है। इस विवाद का असर न सिर्फ उनकी छवि पर पड़ सकता है, बल्कि यह उन सभी सेलेब्रिटीज के लिए एक चेतावनी भी है जो सट्टा और गेमिंग से जुड़े प्लेटफॉर्म्स का प्रमोशन कर रहे हैं।