डिजिटल डेस्क- जावरा-उज्जैन टू-लेन रोड पर राजाखेड़ी गांव के पास टर्न पर एक बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बस नागदा तरफ से जावरा जा रही थी और कार में नागदा क्षेत्र के साथ लोग एक ही परिवार के ऊकेडीया गांव से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जावरा से वापस लौट रहे थे, तभी कार ओर बस की आमने सामने भिंडत हो गई। बताया जा रहा की एक्सीडेंट बस के आगे का टायर फटने से हुआ जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बस भी असंतुलित होकर रोड किनारे उतर गई और उसका कुछ हिस्सा रोड पर तिरछा हो गया। इसके कारण ट्रैफिक जाम लग गया।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
वहीं सभी घायलों को 108 की मदद से जावरा के सिविल अस्पताल लेकर आए जिसमें कार में सवार 7 लोग घायल तो एक बस में महिला घायल हुई है, जिसमें दो लोग गंभीर घायल हुए जिनको जिला अस्पताल रेफर किया गया । वहीं बस चालक ओर कंडक्टर मौके से फरार हो गए। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।