डिजिटल डेस्क- स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही देशभर में देशभक्ति की लहर दौड़ रही है। इसी क्रम में आज सुबह कलेक्ट्रेट परिसर से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अजय द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने किया। तिरंगा यात्रा में जिले के सभी अधिकारी, सभी जनप्रतिनिधियों और सैकड़ों नागरिकों के साथ बाइक रैली में शामिल हुए और हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश दिया।तिरंगा रैली के दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया, जबकि बाज़ारों और गलियों में तिरंगा शान से लहराता नजर आया।

रंगारंग कार्यक्रमों से लबरेज रहेगा जिला
इस मौके पर डीएम और एसपी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश के प्रति सम्मान और एकता का प्रतीक है। आज जिले के सभी ब्लॉकों, कस्बों और गांवों में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें स्कूल-कॉलेज के छात्र रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे, देशभक्ति गीत गूंजेंगे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया जाएगा।