KNEWS DESK – सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। रिलीज के कुछ ही घंटों में ट्रेलर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
ट्रेलर की झलक
करीब 2 मिनट 40 सेकंड लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत एक खूबसूरत लोकेशन के साथ होती है, जहां सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी नजर आती है। दोनों एक चर्च में मिलते हैं और यहां से परम (सिद्धार्थ) और सुंदरी (जान्हवी) की प्रेम कहानी की शुरुआत होती है। हल्के-फुल्के रोमांस के बीच कहानी आगे बढ़ती है, लेकिन जल्द ही इसमें टकराव और ड्रामा का तड़का भी देखने को मिलता है।
फैंस का रिएक्शन
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “क्या कमाल का ट्रेलर है, इंतजार अब और मुश्किल हो गया है।” दूसरे ने कहा, “बॉलीवुड की पुरानी रोम-कॉम का दौर वापस आ गया है।” तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “सिद्धार्थ-जान्हवी की जोड़ी ऑन-स्क्रीन जादू बिखेर रही है।” वहीं, कई लोगों ने इस जोड़ी को “न्यू ब्लॉकबस्टर पेयर” बताते हुए फिल्म को साल की सबसे बड़ी लव स्टोरी करार दिया।
‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर दर्शकों को न केवल रोमांस बल्कि ड्रामा और इमोशंस से भरपूर सफर का वादा करता है। सिद्धार्थ और जान्हवी की केमिस्ट्री को लेकर पहले से ही चर्चा थी और अब ट्रेलर ने इन उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।