‘जॉली एलएलबी 3’ का धमाकेदार टीज़र रिलीज़, अक्षय-अरशद की कोर्टरूम जंग ने बढ़ाई दर्शकों की उम्मीदें

KNEWS DESK – बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस साल ‘स्काईफोर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्मों के बाद, उनकी चौथी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इस बार फिल्म में दर्शकों को एक नहीं बल्कि दो-दो जॉली देखने को मिलेंगे—अक्षय कुमार और अरशद वारसी। मेकर्स ने इस खास मौके पर फैंस के फेवरेट दोनों कलाकारों को एक साथ लाकर उत्साह दोगुना कर दिया है।

दो जॉली, एक कोर्टरूम और धमाकेदार टकराव

टीज़र की शुरुआत होती है जगदीश त्यागी उर्फ जॉली (अरशद वारसी) की एंट्री से, जो मेरठ के वकील हैं। इसके बाद आते हैं जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली (अक्षय कुमार) कानपुर से। कोर्ट में इन दोनों के बीच ऐसी बहस छिड़ती है कि जज सुंदर लाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) को सिर पकड़ लेना पड़ता है।

टीज़र में कोर्टरूम ड्रामा के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी और एक्शन भी है—थप्पड़, लात-घूसे, कॉलर पकड़ना और तीखे-चटपटे डायलॉग्स। खासकर 38वें सेकंड पर अक्षय और अरशद का आमना-सामना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। एक पंचलाइन—“ये जज तेरा मामा लगता है”—ने तो सोशल मीडिया पर पहले ही धूम मचा दी है।

फिल्म में सौरभ शुक्ला का किरदार भी लोगों को खूब भा रहा है। उनकी एक लाइन—“एक जॉली संभलता नहीं, दो-दो का क्या करूं? आ गए दो जॉली मेरी जिंदगी बर्बाद करने”—टीज़र का हाइलाइट बन गई है।

पहले दो पार्ट्स की सफलता

जॉली एलएलबी (2013) – अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में 46 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं जॉली एलएलबी 2 (2017) – अक्षय कुमार की मौजूदगी वाली इस फिल्म का कलेक्शन 197 करोड़ रुपये तक पहुंचा। अब तीसरे पार्ट में दोनों की जोड़ी एक साथ आ रही है, जिससे दर्शकों में एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है।

‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। टीज़र देखकर साफ है कि फिल्म में कोर्टरूम ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन का तगड़ा तड़का मिलने वाला है, जो इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर सकता है।