यूपी में राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पदों पर भर्ती शुरू, 12 सितंबर तक करें आवेदन

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता (लेक्चरर) पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बहुप्रतीक्षित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो गई है, और आखिरी तारीख 12 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

गौरतलब है कि इस भर्ती का विज्ञापन सबसे पहले दिसंबर 2020 में जारी किया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों और प्रशासनिक विलंब की वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। इससे अभ्यर्थियों में भारी निराशा थी। अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म हुआ है और आवेदन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (Post Graduation) डिग्री होना आवश्यक है।

उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। आवेदन की प्रक्रिया OTR (One Time Registration) से शुरू होती है।

आवेदन की प्रक्रिया

  1. OTR टैब पर क्लिक करें और नया रजिस्ट्रेशन करें।
  2. लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
  3. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  4. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  5. फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।