फर्रुखाबाद के शिवरई मठ गांव में मजार को लेकर तनाव, 45 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

KNEWS DESK- कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवरई मठ में प्राचीन खान बहादुर बाबा सैय्यद की मजार को लेकर दो समुदायों के बीच गहराता विवाद अब कानून व्यवस्था की चुनौती बनता जा रहा है। मजार को मंदिर बताकर की गई धार्मिक नारेबाजी के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है। पुलिस ने स्थिति को गंभीर मानते हुए 45 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

1 अगस्त को गांव के निवासी खड़क सिंह ने मजार परिसर में लगी टाइल्स और बैरिकेडिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और मजार की सुरक्षा बढ़ा दी। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए ताकि किसी भी तरह की अशांति को रोका जा सके। सरकारी अभिलेखों के अनुसार यह स्थल मजार के रूप में दर्ज है।

मामला उस समय और अधिक बिगड़ गया जब 7 अगस्त को बड़ी संख्या में ग्रामीण मजार स्थल पर एकत्र हुए। हिंदू पक्ष ने इसे मंदिर बताते हुए धार्मिक नारे लगाए और भाषण दिए, साथ ही लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को हटाने की मांग की। इसके जवाब में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने जानकारी दी कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में दोनो पक्षों से कुल 45 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरोगा जगदीश वर्मा की तहरीर पर यह मामला दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सतर्कता बरत रहा है।

प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने को कहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून अपने अनुसार काम करेगा और धार्मिक स्थलों को लेकर किसी भी प्रकार की उकसावे वाली गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है। प्रशासन की कोशिश है कि स्थिति और न बिगड़े और कानूनी प्रक्रिया के तहत विवाद का हल निकाला जाए।