एशिया कप 2025 में हार्दिक पांड्या की भागीदारी पर सस्पेंस, फिटनेस टेस्ट के बाद ही होगा फैसला

KNEWS DESK- एशिया कप 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक बड़ा सवाल गूंज रहा है – क्या हार्दिक पांड्या इस बार टीम इंडिया का हिस्सा होंगे? हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांड्या की एशिया कप में मौजूदगी फिलहाल तय नहीं मानी जा रही है, क्योंकि चयन से पहले उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

हार्दिक पांड्या, जो भारत के टी20 सेटअप में एक अहम ऑलराउंडर माने जाते हैं, चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग करते नजर आए। इससे यह संकेत मिला कि वह मैदान पर वापसी की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, पांड्या को एशिया कप के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है, लेकिन अंतिम स्क्वाड में उनका चयन फिटनेस टेस्ट के आधार पर ही किया जाएगा। ऐसे में यह कहना कि वह “नहीं खेलेंगे” – फिलहाल जल्दबाज़ी होगी।

एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। स्क्वाड की घोषणा इसी महीने के अंत तक की जा सकती है, जिसमें कई युवा चेहरों के साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी की भी उम्मीद जताई जा रही है। हार्दिक पांड्या का फिट होना टीम इंडिया के संतुलन के लिए अहम माना जा रहा है, खासकर तब जब उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता साबित की थी।

हार्दिक न केवल एक भरोसेमंद मध्यमक्रम बल्लेबाज़ हैं, बल्कि अपनी सधी हुई गेंदबाज़ी से भी विरोधी टीम पर दबाव बनाने की क्षमता रखते हैं। टी20 प्रारूप में उनकी ऑलराउंड क्षमताएं भारत को रणनीतिक बढ़त देती हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं की नज़र उनके फिटनेस अपडेट पर बनी हुई है।

यदि हार्दिक पांड्या फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं, तो उनकी टीम में जगह लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम और चयन समिति उनके प्रदर्शन और रिकवरी को लेकर बेहद सतर्क हैं और कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में नहीं लिया जाएगा।

फिलहाल सभी की निगाहें NCA में चल रही उनकी तैयारियों पर हैं। फैंस को उम्मीद है कि वह पूरी तरह फिट होकर एशिया कप में भारत के लिए मैदान पर उतरेंगे।