डिजिटल डेस्क- महेंद्रगढ़ के गांव माजरा खुर्द में सोमवार कोखेत में काम करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में गांव माजरा खुर्द निवासी एक युवक की हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक परिवार का इकलौता कमाने वाला था। जानकारी के अनुसार मृतक युवक खेती बाड़ी करता था और अपने पीछे पत्नी, पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी छोड़ गया है।
बदल रहा था फव्वारे का पाइप, तभी हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार युवक खेत में फव्वारे की पाइप लाइन बदल रहा था। इसी दौरान उसके हाथ में पकड़ी लोहे की पाइप ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गई। जिसके कारण करंट का झटका लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीण आनन फानन में उसे महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया।
घर का अकेला कमाने वाला था युवक
ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक परिवार का इकलौता कमाने वाला था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक के एक छोटा भाई जो अभी अविवाहित है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी, लेकिन अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक की लहर है।