KNEWS DESK- टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया और अब संभावना जताई जा रही है कि वे आगामी एशिया कप 2025 में भी हिस्सा नहीं लेंगे। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने बुमराह की चोट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
वेंगसरकर ने कहा कि, “जसप्रीत बुमराह की जिस तरह की फिटनेस है और जिस तरह से वे लगातार चोटिल होते हैं, उसे देखते हुए उन्हें IPL 2025 में नहीं खेलना चाहिए था।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं चयनकर्ता होता तो मैं मुकेश अंबानी से बात करता और आग्रह करता कि बुमराह को इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह फिट रखने के लिए IPL से दूर रखा जाए। मुझे यकीन है कि वे इस बात को समझते।”
वेंगसरकर का मानना है कि IPL में भागीदारी ने बुमराह की फिटनेस को प्रभावित किया, जिससे वे भारत के लिए महत्वपूर्ण सीरीज में उपलब्ध नहीं हो पाए।
वेंगसरकर ने कहा, “भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज बहुत अहम होती है। बुमराह की कमर और उनकी हाल की बैक सर्जरी को ध्यान में रखते हुए BCCI और चयनकर्ताओं को पहले ही तय कर लेना चाहिए था कि वह IPL नहीं खेलेंगे। उनका पूरी तरह तरोताजा रहना बेहद जरूरी था।”
हालांकि वेंगसरकर ने यह भी स्पष्ट किया कि बुमराह को इस चोट के लिए दोष नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा, “बुमराह हमेशा देश के लिए अपना 100 फीसदी देते हैं। उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। लेकिन हमें उनकी फिटनेस का खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि वह भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं।”
जसप्रीत बुमराह ने IPL 2025 में 12 मैचों में 18 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.6 रहा — जो T20 फॉर्मेट में बेहद प्रभावशाली है। उन्हें हर सीजन में 18 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि मिलती है। हालांकि, उनका आईपीएल प्रदर्शन जितना शानदार रहा, इंग्लैंड सीरीज में उनकी अनुपस्थिति उतनी ही महंगी साबित हो सकती है।