क्या वनडे से रिटायर होंगे कोहली और रोहित? BCCI ने दी स्थिति स्पष्ट करने वाली प्रतिक्रिया

KNEWS DESK- हाल ही में क्रिकेट जगत में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा आगामी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलकर वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट फैंस के बीच यही सवाल छाया हुआ है। हालांकि अब इस मामले में बीसीसीआई (BCCI) की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसने इन अटकलों को अभी के लिए विराम दे दिया है।

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि, “अगर विराट कोहली या रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लेंगे, तो वे खुद इसकी जानकारी बोर्ड को देंगे, ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले किया था।”

बोर्ड का कहना है कि वह खिलाड़ियों के फैसलों का सम्मान करता है और किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाता। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि ऐसा कोई रिटायरमेंट प्लान फिलहाल उनके पास नहीं आया है।

बीते कुछ दिनों से यह भी दावा किया जा रहा था कि BCCI ने 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले जाने वाले वनडे मुकाबले को रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट मैच के तौर पर प्रस्तावित किया है। लेकिन बोर्ड ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि ऐसा कोई औपचारिक प्रस्ताव न रोहित को दिया गया है और न ही कोहली को।

BCCI के अनुसार, फिलहाल उसकी पूरी नजर 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप और सितंबर 2025 में प्रस्तावित एशिया कप पर है। बोर्ड का फोकस यह सुनिश्चित करना है कि टीम इंडिया उन टूर्नामेंटों में सबसे मजबूत स्क्वॉड के साथ उतरे। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड ऐसे बड़े फैसले जल्दबाजी में नहीं करता, खासकर तब जब खिलाड़ी इतने लोकप्रिय और टीम के स्तंभ हों।

अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दोनों ही खिलाड़ी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जिससे वनडे से भी उनके हटने की अटकलें तेज हुई थीं। लेकिन जब तक वे खुद इस विषय पर कुछ नहीं कहते, तब तक यह केवल अनुमानों तक ही सीमित रहेगा।