KNEWS DESK – सलमान खान के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा इन दिनों गहरे शोक में हैं। उनके पिता, श्री सुंदर सिंह जॉली, का हाल ही में निधन हो गया, जिसके बाद आज मुंबई के एक गुरुद्वारे में उनकी प्रेयर मीट रखी गई। इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शेरा के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
बेटे ने निभाया फर्ज
गुरुद्वारे के बाहर शेरा का बेटा हाथ जोड़े खड़ा दिखाई दिया, जो आने वाले मेहमानों का धन्यवाद कर रहा था। चेहरे पर मायूसी और आंखों में पिता को खोने का दर्द साफ झलक रहा था। पोते के तौर पर वह अपने दादा की विदाई में पूरा फर्ज निभा रहा था।
प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा भी प्रेयर मीट में पहुंचीं। वह सफेद सूट में नजर आईं और शेरा के दुख में शामिल हुईं। हाल ही में मनारा के पिता का भी निधन हुआ था, इसलिए वह इस दर्द को अच्छी तरह समझ सकती हैं।
https://www.instagram.com/viralbhayani/
बॉबी देओल और सनी आर्य भी पहुंचे
‘बिग बॉस’ फेम तहलका भाई उर्फ सनी आर्य भी शेरा से मिलने पहुंचे और हाथ मिलाकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहीं, ‘एनिमल’ फेम बॉबी देओल ब्लैक टी-शर्ट में गुरुद्वारे पहुंचे। बॉबी और सलमान के बीच गहरी दोस्ती है, और यही रिश्ता बॉबी और शेरा तक भी पहुंचता है।
https://www.instagram.com/viralbhayani/
सलमान खान की मौजूदगी
अब तक सलमान खान को मौके पर नहीं देखा गया है। माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से वह गुरुद्वारे नहीं पहुंचे, लेकिन कुछ दिन पहले वह शेरा के घर जाकर उन्हें गले लगाकर ढांढस बंधा चुके हैं। सलमान इस समय अपने दोस्त और बॉडीगार्ड को पूरा इमोशनल सपोर्ट दे रहे हैं।