KNEWS DESK – ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस एक्शन-थ्रिलर के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग और प्री-रिलीज प्रोमो ने फैंस का जोश दोगुना कर दिया है।
एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स
Box Office ट्रैकिंग वेबसाइट sacnilk.com के मुताबिक, ‘वॉर 2’ के हिंदी वर्ज़न के अब तक 16,503 टिकट बिक चुके हैं। तमिल वर्ज़न में 1,212 और तेलुगू वर्ज़न में 759 टिकटों की एडवांस बिक्री हो चुकी है। वहीं हिंदी IMAX 2D में 410 टिकट बिक चुके हैं। कुल मिलाकर भारत में अब तक 18,884 टिकट एडवांस में बिक चुके हैं, जो फिल्म के लिए एक मजबूत ओपनिंग की ओर इशारा करता है।
https://www.instagram.com/reel/DNKa7tzPgM7/
धमाकेदार प्री-रिलीज प्रोमो
मेकर्स ने हाल ही में YRF के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का प्री-रिलीज प्रोमो शेयर किया है। कैप्शन में लिखा गया — “क्या आप 14 अगस्त से सिनेमाघरों में कार्नेज देखने के लिए तैयार हैं? #War2 के लिए अभी टिकट बुक करें और पाएं एक ऐसा अनुभव, जिसे आप जिंदगी भर याद रखेंगे।”
प्रोमो में ऋतिक-एनटीआर का धुआंधार एक्शन
वीडियो में बैकग्राउंड वॉयसओवर के साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच तीखी भिड़ंत दिखाई गई है। दोनों के एक्शन सीक्वेंस में दमदार स्टंट, तेज़ रफ्तार मूव्स और आंखों में जलता हुआ जुनून साफ नज़र आता है। फैंस का कहना है कि इस बार एक्शन का स्तर पहले से कई गुना बड़ा और धमाकेदार है।