7लाख रूपये उधार वसूली करने आये युवक की निर्मम हत्या से दहला संभल, बेरहमी से पिटाई के चलते गई जान

डिजिटल डेस्क- संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र में कर्ज का तगादा करना एक युवक को अपनी जान गंवाने की कीमत पर पड़ा। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक आरोपी दंपती से कर्ज के 7 लाख रूपए लेने उनके घर गया था। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और आरोपी दंपत्ति ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर युवक पर हमला कर दिया। परिजनों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

मामला संभल के चंदौसी क्षेत्र में लक्ष्मणगंज बारिश नगर का है। 30 वर्षीय मृतक अनीश ने भूरे नामक व्यक्ति को 7 लाख रुपये उधार दिए थे। काफी समय से वो अपने पैसे की मांग कर रहा था। जब पैसे लेने आरोपी भूरे के घर अनीश गया तो भूरे और उसकी पत्नी ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में अनीश घायल हो गया। अनीश घायल अवस्था में घर पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई।

दंपती को लिया गया हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले में दंपती सहित कई परिजनों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग घटना को लेकर आक्रोशित हैं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।