‘कभी-कभी भाई को बना देती हैं बॉयफ्रेंड’…कपिल शर्मा शो में हुमा कुरैशी का खुलासा

KNEWS DESK – नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ इन दिनों दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में रक्षा बंधन का खास जश्न मनाया गया, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर भाई-बहन की जोड़ियां शामिल हुईं। हुमा कुरैशी-साकिब सलीम और शिल्पा-शमिता शेट्टी ने न सिर्फ मस्ती की बल्कि एक-दूसरे के मजेदार राज भी खोले।

डेटिंग ऐप और भाई पर हुमा का मजाक

हुमा कुरैशी अपनी रियल लाइफ में एक डेटिंग ऐप की मालिक हैं। शो में कपिल शर्मा ने इसी पर चुटकी लेते हुए साकिब से पूछा कि बहन की डेटिंग ऐप का फायदा उन्होंने कभी उठाया क्यों नहीं, जबकि वे अब तक सिंगल हैं। इस पर हुमा ने हंसते हुए जवाब दिया, “मैं इसका घर बसने ही नहीं देती।”

हुमा ने एक मजेदार वाकया सुनाते हुए बताया, “एक बार हम फैमिली के साथ टर्की गए थे। मम्मी-पापा के सोने के बाद मैं और साकिब पार्टी करने बाहर चले गए। वहां साकिब एक लड़की को चेक आउट कर रहा था। मुझे लगा अगर ये उसके साथ चला गया तो मैं अकेले क्या करूंगी। इसलिए मैंने उसे ‘बेबी’ कह दिया और ऐसा बर्ताव किया जैसे हम कपल हों। इसके बाद किसी भी लड़की ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली।” हुमा ने हंसते हुए जोड़ा कि वह अक्सर ऐसा करती हैं।

https://www.instagram.com/reel/DNC4UhnRp-d/

भाई-बहन का खास रिश्ता

शो में हुमा ने बताया कि साकिब सिर्फ उनका भाई ही नहीं, बल्कि उनका सबसे अच्छा दोस्त भी है। “मैं अपनी हर बात इससे शेयर करती हूं और यह कभी भी मुझे जज नहीं करता। इसके साथ रहना मुझे अच्छा लगता है, इसलिए हम मुंबई में भी साथ रहते हैं।”