KNEWS DESK- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज़ यश दयाल इस वक्त गंभीर कानूनी संकट में फंसे हुए हैं। उन पर नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोप लगा है, जिसके चलते उनका करियर अधर में लटक गया है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने यश दयाल को आगामी यूपी T20 लीग से निलंबित कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर लायंस टीम ने उन्हें 7 लाख रुपये में साइन किया था, लेकिन अब वे इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
UPCA का यह फैसला जयपुर के सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद लिया गया है। आरोप है कि यश दयाल ने 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया।
यश दयाल को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई पर स्टे लगाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि, “यह मामला नाबालिग से जुड़ा है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की राहत नहीं दी जा सकती।” अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होनी है।
यह पहली बार नहीं है जब यश दयाल पर गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले गाजियाबाद की एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। उस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर अस्थायी रोक लगा दी थी। लेकिन जुलाई की शुरुआत में जयपुर में दर्ज हुए नए मामले ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
आईपीएल 2025 में यश दयाल ने 15 मैचों में 13 विकेट लेकर अपनी टीम RCB को ट्रॉफी दिलाने में योगदान दिया था। लेकिन अब इस कानूनी विवाद ने उनके पूरे क्रिकेट करियर पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
क्रिकेट से जुड़े विश्लेषकों का कहना है कि यदि आरोपों की पुष्टि होती है तो यश दयाल का राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट करियर लगभग समाप्त हो सकता है। बीसीसीआई इस मामले पर अभी चुप है, लेकिन यदि केस में गंभीर तथ्य सामने आते हैं तो लंबे बैन या स्थायी निलंबन की आशंका जताई जा रही है।