बिहारः तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो वोटर कार्ड होने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क- राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाने के बाद जहां पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो वोटर कार्ड होने का बड़ा आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर फोटो शेयर की है। तेजस्वी यादव के इस आरोप के बाद बिहार की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि लखीसराय और पटना के वोटर लिस्ट में विजय सिन्हा का नाम है और तो क्या प्रशासन या चुनाव आयोग उन्हें नोटिस भेजेगा? रविवार को अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो मतदाता पहचान पत्र है। एक लखीसराय तो दूसरा पटना का मतदाता पहचान पत्र है। अगर विजय सिन्हा ने खुद फॉर्म नहीं भरा तो आयोग बताए कि उनका दो जगह पहचान पत्र कैसे बना। दिलचस्प यह है की दोनों कार्ड में उनकी उम्र भी अलग-अलग है। इससे साफ है कि एसआईआर की पूरी प्रक्रिया फर्जीवाड़ा है।

दो अलग-अलग विस क्षेत्रों में दर्ज है नाम

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि यह आश्चर्य की बात है कि आपके (विजय कुमार सिन्हा) दो EPIC नंबर है वो भी दो विधानसभा क्षेत्रों पर। एक में उम्र है 57 और दूसरे में उम्र है 60.. यह चुनाव आयोग के एप्लिकेशन पर भी ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके अलावा जिलाध्यक्षों को वोटर लिस्ट की नई सूची दी गई है उसमें भी यह दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में इनका नाम है। अब इसमें कौन फर्जीवाड़ा कर रहा है? यह लोगों को पता होना चाहिए।’

तेजस्वी यादव ने दिखाए कागज

तेजस्वी यादव ने कुछ कागजात दिखाते हुए दावा कहा किया कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का लखीसराय जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से ईपीआईसी आईडी नंबर IAF3939337 है। वहीं पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से इनका ईपीआईसी नंबर AFS0853341 है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे बताया कि लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची के अनुभाग संख्या-1 के क्रम संख्या-276 में इनका नाम पंजीकृत है। जबकि बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के अनुभाग संख्या – 4 के क्रम संख्या – 757 में इनका नाम पंजीकृत है।