हुमा कुरैशी की मां ने कपिल शर्मा को दी धमकी, कहा – ‘अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फिर…’

KNEWS DESK – नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का लेटेस्ट एपिसोड इस बार पूरी तरह से रक्षाबंधन के रंग में रंगा नजर आया। भाई-बहन के इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए शो में बॉलीवुड के दो चर्चित भाई-बहन जोड़ियां पहुंचीं — हुमा कुरैशी-साकिब सलीम और शिल्पा शेट्टी-शमिता शेट्टी।

शो की शुरुआत होते ही कपिल शर्मा हमेशा की तरह मेहमानों से मस्ती-मजाक में जुट गए। हुमा कुरैशी के स्टाइल और लुक पर फिदा हुए कपिल ने जैसे ही बातचीत शुरू की, हुमा ने चुटकी लेते हुए कहा कि, “जब भी मैं इस शो में आती हूं, कपिल की फ्लर्टिंग अपने आप बाहर आ जाती है।” इसी मौके पर हुमा अपने साथ एक बड़ी सी राखी भी लेकर आईं, जिसे उन्होंने कपिल के लिए लाया था। हालांकि कपिल ने मजाक में उस राखी को अपनी टीम को पकड़ा दी और कहा, “इसे दफना दो।”

https://www.instagram.com/iamhumaq/

लेकिन असली मजा तब आया जब कपिल ने ऑडियंस में बैठी हुमा और साकिब की मम्मी से हालचाल पूछे। हुमा की मम्मी ने तुरंत हंसते-हंसते कपिल को ‘धमकी’ दे डाली — “मेरी बेटी आपके लिए राखी लाई है, तो आज मेरे सामने ही आप उससे राखी बंधवाइए। अगर ऐसा नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।” यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे, यहां तक कि साकिब सलीम भी हैरान रह गए। कपिल ने हंसते हुए हुमा से कहा, “आपकी मम्मी तो गुंडी निकलीं।”

हालांकि यह सब महज मजाक में था, और कुछ ही देर बाद हुमा की मम्मी ने कपिल के लिए अपना प्यार जताते हुए कहा, “मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं, और खासतौर पर आपके लिए ही अपने बच्चों के साथ यहां आई हूं। आप लोगों को हंसाकर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।”