डिजिटल डेस्क- कानपुर के हनुमंत विहार इलाके के अर्रा क्षेत्र में किन्नर और उसके 12 वर्षीय भाई की हत्या ने हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि लूट के बाद दोनों की हत्या की गई थी और शव बेड के दीवान में छिपाया गया था। कमरे से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को मौके पर अलमारियां खुली मिली और कमरे का सामान फैला मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते तीन दिनों से किन्नर के घर का गेट बंद था और अंदर से कोई हलचल नहीं हो रही थी। धीरे-धीरे घर से बदबू फैलने लगी, जिससे किन्नर के दोस्तों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने मकान मालिक की मदद से गेट खोला तो अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। कमरे में फैली बदबू से माहौल असहनीय हो गया था और दीवान बेड में दोनों के शव मिले।
हत्या में किसी करीबी के हाथ होने होने का शक
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच सामने आया है कि वारदात को काजल के किसी नजदीकी ने अंजाम दिया है। आशंका है कि लूट के बाद उसने हत्या कर दोनों के शवों को कमरे के अंदर बंद कर दिया। कमरे के अंदर से कुछ सामान भी गायब है। घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है।
शादी-पार्टियों में डांस करती थी किन्नर काजल
पुलिस ने जब घर की जांच की तो काजल का शव दीवान के अंदर मिला। फोरेंसिक और पुलिस के मुताबिक शव चार दिन पुराने लग रहे जिसकी वजह से सड़ने लगे हैं। दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई है। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। मां ने बताया कि काजल काफी समय से शहर में रहकर शादी पार्टियों में डांस करती थी। उसकी डांस पार्टी में कई युवक भी शामिल थे। काजल को किराए पर यह घर किन्नर देविका ने दिलाया था। डीसीपी के मुताबिक, परिवार दो युवकों पर हत्या का आरोप लगा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।