बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगी 17 पार्टियां, चुनाव आयोग ने सूची से हटाया

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाली 17 राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है। चुनाव आयोग ने चुनाव से पूर्व ऐसे राजनीतिक दलों पर कार्रवाई करते हुए पंजीकृत सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने देश भर में 334 दलों पर कार्रवाई करते हुए सूची से हटाया है। अब देशभर में कुल 2520 राजनीतिक दल ही बचे हैं।

धारा 29ए के तहत हुई कार्रवाई

निर्वाचन आयोग के अनुसार आरपी एक्ट 1951 की धारा 29 ए के तहत राजनीतिक दलों को पंजीकरण के बाद पांच वर्ष के भीतर चुनाव लड़ना अनिवार्य होता है। यदि कोई पार्टी लगातार छह वर्षों तक चुनावों में भाग नहीं लेती है तो उसे चुनाव आयोग की सूची से हटाया जा सकता है। आयोग ने यह कार्रवाई तब की जब उसने इन 334 दलों की चुनावी भागीदारी और पंजीकृत पतों की जांच की।

इन पार्टियों पर हुई कार्रवाई

पटना का भारतीय बैकवार्ड पार्टी, भारतीय सुराज दल, भारतीय युवा पार्टी (डेमोक्रेटिक), बक्सर की भारतीय जनतंत्र सनातन दल, सारण की बिहार जनता पार्टी, गया की देसी किसान पार्टी, भभुआ (कैमूर) की गांधी प्रकाश पार्टी, बक्सर की हिमाद्री जनरक्षक समाजवादी विकास पार्टी (जनसेवक), पटना की क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, क्रांतिकारी विकास दल, लोक आवाज दल, लोकतांत्रिक समता दल, भगवानपुर (वैशाली) की नेशनल जनता पार्टी (इंडियन), पटना की राष्ट्रवादी जन कांग्रेस, राष्ट्रीय सर्वोदय पार्टी, सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी और जमुई की व्यावसायी किसान अल्पसंख्यक मोर्चा शामिल हैं।