डिजिटल डेस्क- इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश-प्रदेश और जनपद वासियों को रक्षाबंधन के मौके पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर साधा निशाना। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग मिल कर वोटों की लूट रहे है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने वोटो की डकैती की थी और वोटों का अपहरण किया था। भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने सबसे बड़ी चोरी की, चाहे वो कुंद्रगी का चुनाव हो या अन्य जगह का और सबसे बड़ी चोरी फैजाबाद में तय किया कौन वोट डालेगा और कौन नहीं।
एक-एक आदमी ने डाले 6-6 वोट
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा के इशारे पर सपा के वोट काटे गए, सपा के पास वीडियो है जिसमें एक एक आदमी ने छह छह वोट डाले थे। हमें लगता था कि चुनाव आयोग न्याय करेगा, हम सब को सतर्क रहने की जरूरत है। वैश्विक मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप के भारत पर टैरिफ लगाने पर कहा कि आज भारतीय लोगों को मौका मिला है कि वो अपना उद्योग अपने हाथ में ले ले, भाजपा उद्योग की दुश्मन है जब भारत अपना कारोबार बढ़ाएगा तो अमेरिका और अन्य देश धमकी नहीं दे पाएगा। अगर कारोबार अपने हाथ में लेले लता तो अमेरिका से मुंह की नहीं खानी पड़ती।
अमेरिका के साथ-साथ चीन से भी खराब हो गए संबंध
अमेरिका से ही नहीं बल्कि चीन से भी संबंध खराब हो गए। चीन ने भारत का बाजार छीना और हमारी जमीन छीनी है। अगर बीजेपी ने अपने देश के किसानों और उद्योग पर भरोसा किया होता तो देश की तस्वीर दूसरी होती। मेक इन इंडिया के नारे किसी और के लिए थे। सरकार को प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों की सूची जारी करनी चाहिए और अगर सरकार अपराधियों की सूची जारी नहीं करती जब तक सरकार खुद माफिया है