‘वॉर 2’ पर सेंसर बोर्ड की चली कैंची, डायलॉग्स और सीन में किए गए बड़े बदलाव, मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट

KNEWS DESK – ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस एक्शन थ्रिलर पर अब सेंसर बोर्ड (CBFC) की कैंची चल चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कई डायलॉग्स, इशारे और कुछ ‘सेंसुअल’ सीन्स में बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है।

छह डायलॉग्स में बदलाव

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, CBFC ने फिल्म के छह डायलॉग्स को आपत्तिजनक मानते हुए उन्हें बदलने या म्यूट करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, एक विवादित डायलॉग के करीब एक मिनट बाद आने वाले एक किरदार के इशारे को भी हटाने का आदेश दिया गया। अश्लील माने गए कुछ संवादों को भी बदला गया है।

‘सेंसुअल’ फुटेज और संवेदनशील सीन्स कम हुए

बोर्ड ने फिल्म से 9 सेकंड की ‘सेंसुअल’ फुटेज हटाने का निर्देश दिया। साथ ही कुछ ऐसे सीन्स, जिन्हें ‘संवेदनशील’ श्रेणी में रखा गया, उनकी लंबाई कम करने को कहा गया। चर्चा है कि ये बदलाव कियारा आडवाणी के बिकिनी सीक्वेंस से संबंधित हो सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हालांकि यह सेंसर बोर्ड का आदेश नहीं था, लेकिन फिल्म को और बेहतर बनाने के लिए मेकर्स ने स्वयं इसकी अवधि घटा दी है। पहले फिल्म की लंबाई 2 घंटे 59 मिनट 49 सेकंड थी, जिसे घटाकर 2 घंटे 51 मिनट 44 सेकंड कर दिया गया है।

14 अगस्त को होगी रिलीज

सभी आवश्यक बदलावों के बाद ‘वॉर 2’ को U/A 16+ सर्टिफिकेट दे दिया गया है। अब यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस के लिए यह तारीख एक्शन और थ्रिल से भरपूर सिनेमाई अनुभव का वादा कर रही है।