दिल्लीः धूं-धूं कर जल उठा अस्पताल, शीशे तोड़ बाहर आये मरीज, एक की मौत

डिजिटल डेस्क- दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित एक अस्पताल में शनिवार को भीषण आग से पूरा इलाका दहल गया। सूचना पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग की घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दमकल कर्मियों ने अस्पताल से चार लोगों को बेहोशी की हालत में निकालकर अस्पताल भेजा है।

धुएं की वजह से बेहोश हुए लोग

अस्पताल से जुड़े लोगों ने बताया कि आग के दौरान अस्पताल के अंदर हाउसकीपिंग, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ के कई सदस्य भी धुएं और गर्मी की वजह से बेहोश हो गए। सभी को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इस दौरान दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया गया।

आग पर काबू पाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों को ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल करते हुए अस्पताल में प्रवेश करना पड़ा। इस दौरान अस्पताल की कई खिड़कियों और शीशों को तोड़ना पड़ा ताकि धुआं बाहर निकल सके और फंसे हुए लोगों तक तुरंत पहुंचा जा सके।

शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग

 स्थानीय लोगों ने बताया कि KOSMOS हॉस्पिटल में शार्ट सर्किट के बाद करीब दो से तीन से ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। हॉस्पिटल में धुआं भर जाने से शीशे तोड़कर एडमिट मरीजों को दूसरी जगह पुष्पांजलि हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। समय पर और बाकी सिलेंडर बाहर निकाल दिए गए, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.